कोरोना होने के बाद कौन से दिनों में सबसे ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है? ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं ALERT
हालिया रिसर्च में सामने आया है कि लो-इम्युनिटी, हार्ट और डायबिटीज के रोगियों साथ ही मोटापे से ग्रसित लोगों में कोरोना होने पर यह लक्षण ज्यादा दिखाई देते हैं.
कोरोना संक्रमण(Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में यह जान लेना बेहद ज़रूरी है कि कोविड होने पर किस दिन से हमें ज्यादा अलर्ट रहने की ज़रुरत है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना के अधिकांश रोगियों को संक्रमण होने के 5वें से लेकर 10वें दिन तक विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है. दरअसल, यही वो समय होता है जब लोगों को लगने लगता है कि वो ठीक हो रहे हैं लेकिन इस दौरान छोटी सी चूक जानलेवा बन सकती है.
रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि कोरोना होने के 5वें से लेकर 10वें दिन के बीच संक्रमण गंभीर अवस्था में पहुंच सकता है. एक्सपर्ट्स ने बताया है कि इस दौरान यदि ऑक्सीजन लेवल अस्थिर हो रहा हो, अचानक से तेज बुखार आने लगे, सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़े या भारीपन सा महसूस हो तो इसे अनदेखा ना करें.
आपको बता दें कि हालिया रिसर्च में सामने आया है कि लो-इम्युनिटी, हार्ट और डायबिटीज के रोगियों साथ ही मोटापे से ग्रसित लोगों में कोरोना होने पर यह लक्षण ज्यादा दिखाई देते हैं.एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखा दे तो सबसे पहले सिटी स्कैन सहित सभी ज़रूरी टेस्ट करवाएं. साथ ही अपने डॉक्टर के साथ तुरंत संपर्क में आएं.