इंसानों का शरीर इतना नाजुक होता है कि बीमारी को पकड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगाता. ठंड से सर्दी लग जाना, गला खराब हो जाना, नजला हो जाना एक आम बात है. पर क्या आप जानते हैं, कई ऐसी बीमारी होती है जो एक से दूसरे में फैलमे में जरा भी वक्त नहीं लेती.
वातावरण में कई तरह के वायरस, बैक्टेरिया, पैरासाइट्स और फंगस मौजूद होते है जो शरीर में इम्यूनिटी के कम होने के चलते शरीर को अपना शिकार बना बीमारियां पैदा कर देते है.
ट्रांसमिशन ऑफ डिजीज
ये बीमारियां वो है जो एक इंसान से दूसरे इंसान में छूने या ना छूने से आसानी से फैल जाती है. हाथ मिलाने, पास खड़े व्यक्ति के सामने छीखने, या किसी भी तरह के डायरेक्ट कॉनटेक्ट से ये बीमारियां एक शरीर से दूसरे शरीर में फैल जाती है.
आइये जानते है वो कौन सी बीमारियां है जो फैलने में जरा भी वक्त नहीं लेती
स्टाफीलोकोकस संक्रमण
ये वो वायरस है जिससे आपकी स्किन पर असर पड़ता है. ये बीमारी छूने से आसानी से फैलती है. वैसे तो बड़ी गंभीर बीमारी तो नहीं कही जा सकती लेकिन आपको कुछ समय के लिये ही सही आपको स्किन के लिये समस्या जरूर खड़ी करेगी.
इम्पेटाइगो
ये इंफेक्शन ज्यादातर बच्चों में पाया जाता है. एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलने में जरा भी वक्त नहीं लेता. डॉक्टरों के मुताबिक, इसके सिम्टम इनफेक्शन होने के करीब 10 दिन बाद दिखते है.
हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी)
ये वो वायरस है जो एक शख्स से दूसरे शख्स में फैलने में जरा भी देरी नहीं लगाता. इसके सिम्टम जो देखने को मिलते है वो बुखार से लेकर खासी, और स्किन रैश जैसे होते है. एक दूसरे को छूने से ये इनफेक्शन आसानी से फैल जाता है.
स्कैबीज
स्कैबीज में जो समस्याएं शरीर में देखने को मिलती हैं वो खुजली, रैशेज, पिपल जैसी होती है. स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट, या एक दूसरे के कपड़े पहन ने से ये बीमारी आसानी से फैल जाती है.
चिकिन पॉक्स
चिकिन पॉक्स वो बीमारी है जो पूरे शरीर पर दाने पैदा कर देती है. डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से ये बीमारी एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलती है.
कंजक्टीवाइटिस
कंजक्टीवाइटिस इनफेक्शन आखों के लिये परेशानी बनकर पैदा होता है. किसी दूसरे इंसान से हाथ मिला या छू कर अपने हाथों को आखों से छूना आपको इस बीमारी की चपेट में ला सकता है. आखों का लाल हो जाना, आखों से पानी निकलना ये कुछ सिम्टम है.
आपको जिन बातों का ख्याल रखना चाहिये वो ये कि आप किसी भी व्यक्ति को छूने से बचे. एक-दूसरे के कपड़े पहन ने से बचे. अगर किसी कारण आप किसी व्यक्ति के संपर्क में आते है तो अपने हाथों को सैनेटाइज करें या नहा ले. सबसे बेहतर तरीका ये होगा कि आप अपने साथ सैनेटाइजर लेकर घर से बाहर निकला करें और वक्त-वक्त पर अपने हाथों को सैनेटाइज किया करें.
यह भी पढ़ें.
Weight Loss: दस हजार कदम चलने से कम होगा वजन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा