नई दिल्ली. देश की राजधानी पिछले सालों की ही तरह एक बार फिर सर्दियों में गहरे प्रदूषण का शिकार हो चुकी है. इस बार प्रदूषण दोहरी मार कर रहा है क्योंकि कोरोना महामारी दिल्ली में दोबारा उफान पर है. रोजाना नए मरीजों और मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं. हम आज आपको कुछ ऐसे किफायती तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के वातावरण को प्रदूषण से बहुत हद तक बचा पाएंगे.
1. प्रदूषण से बचने के लिए कौन से पौधे लगाएं मोबाइल बताएगा - आईआईटी छात्र रौनक सिंघी ने ऐसा एप बनाया है जो घर की हवा का मुआयना करके उसके अनुसार आपको ये बताएगा कि कौन सा पौधा लगाने से घर की हवा साफ होगी. इतना ही नहीं ये एप ये भी बताएगा कि घर में कितने पौधे लगाने चाहिए. जैसे आप किसी इंडस्ट्रियल इलाके में रहते हैं तो घर में कितने पौधे लगाएं और कौन-कौन से पौधे लगाएं जिससे घर की हवा सुरक्षित हो जाएगी. इस एप का नाम है 'शैली'. इसके अलावा, केंद्र सरकार की पहल से एक और एप 'हवा बदलो' लॉन्च हुआ है. इस एप की मदद से आम लोग जहां भी कचरा जल रहा हो, प्रदूषण फैल रहा हो उसकी रिपोर्ट कर पाएंगे.
2. कार के लिए एयर प्यूरिफायर- घर के लिए ना सही, लेकिन कार के लिए एयर प्यूरिफायर जरूर लिया जा सकता है. इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से ले सकते हैं. कार वाले एयर प्यूरिफायर की कीमत 1000 रुपये से शुरू होकर 8000 रुपये तक जा सकती है. अगर आप ज्यादा ट्रैफिक वाले समय में घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये बचाव का एक बहुत अच्छा उपाय साबित हो सकता है. आप अपने लिए यूएसबी और बैटरी पावर दोनों में से कोई भी प्यूरिफायर ले सकते हैं. ये आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. घर से निकलने के थोड़ी देर पहले इसे ऑन कर लें और फिर अपनी कार को कहीं भी लेकर जाएं.
3.रूम प्यूरिफायर बल्ब- ऐसे बल्ब की कीमत 900 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच हो सकती है. ये महंगे जरूर होते हैं, लेकिन किफायती होते हैं. हालांकि, इनसे एक छोटा एरिया जैसे एक रूम ही सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर आप घर में थोड़ा खर्च कर सकते हैं तो ये अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. ये प्रदूषण के कणों को हटाते हैं और साथ-साथ लाइट भी किसी आम LED की तरह ही देते हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है.
4. झाडू की जगह इस्तेमाल करें वैक्यूम क्लीनर - अगर आप भारत के उन राज्यों में रहते हैं जहां प्रदूषण ज्यादा है तो घरों में भी हवा को साफ रखने की जरूरत है. धूल के कण प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर प्रदूषित इलाकों में आप घर में झाडू की जगह वैक्युम क्लीनर का इस्तेमाल करेंगे तो सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी. कुछ फ्लोर क्लीनिंग रोबोट्स भी आते हैं जो आपके लिए ये काम कर देंगे. ये आसानी से ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 2000 रुपए से 25000 रुपए के बीच है. अपनी सुविधा के हिसाब से आप इन्हें खरीद सकते हैं. जैसे Milagrow का फ्लोर क्लीनिंग रोबोट 3000 रुपये की रेंज में आता है जो धूल से बचाएगा.
5. सही मास्क- अगर आप बहुत प्रदूषित इलाके में रहते हैं तो आपके लिए सही मास्क जरूरी है. अगर मेडिकल में मिलने वाले एक सिंगल कोटिंग वाले मास्क ले रहे हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होगा. अगर ऐसे मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कम से कम दो मास्क एक साथ लगाएं. उसके बाद भी ये ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों में काम नहीं करेंगे. आपके लिए ऐसे समय में बाइकिंग मास्क सबसे सही रहेंगे.
PM 2.5 जिसने दिल्ली में हंगामा मचाया हुआ है उससे बचने के लिए तीन तरह के मास्क सही होंगे. N95 मास्क जो एयर प्यूरिफाई करने में बहुत कारगर होते हैं इनका इस्तेमाल ही बेहतर होगा. ये किसी भी बड़ी फर्मेसी पर मिल जाएंगे. इसमें एक 3M मास्क भी होते हैं जो उतने ही कारगर होते हैं. जब मास्क में से सांस लेना मुश्किल लगे तो इसे बदल सकते हैं.