Diwali 2020: त्यौहार के मौके पर जंक फूड, फ्राइड फूड से बचा नहीं जा सकता, लेकिन ये वर्कआउट आपके वजन पर करेगा समत्कार
दिवाली के त्यौहार पर मीठा, फ्राइड फूड से चाहते हुये भी बचा नहीं जा सकता. लेकिन एक वर्कआउट आपकी बेहद मदद कर सकता है. आपको इस वर्कआउट को पूरा करने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स.
![Diwali 2020: त्यौहार के मौके पर जंक फूड, फ्राइड फूड से बचा नहीं जा सकता, लेकिन ये वर्कआउट आपके वजन पर करेगा समत्कार Junk food fried food cannot be avoided on the occasion of festival but this workout will help you a lot Diwali 2020: त्यौहार के मौके पर जंक फूड, फ्राइड फूड से बचा नहीं जा सकता, लेकिन ये वर्कआउट आपके वजन पर करेगा समत्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/13132118/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के मौके पर हम अकसर अपने खानपान पर ध्यान नहीं देते हुए कुछ ज्यादा ही खा जाते है. जिसका हमें बाद में अफसोस होता है. पर घबराने की बात नहीं क्योंकि अगर आप ये एक वर्कआउट फॉलो करेंगे तो आपका बिल्कुल फिट रहेगें.
पार्टी का वक्त हो और जंक फूड, फ्राइड फूड, मीठा ना चाहते हुए भी कई बार खा लिया जाता है. जिसके बाद अफसोफ होता है साथ ही वजन भी बढ़ते हुए दिखता है. पर ट्रेनर स्टेफनी सैन्जो का ये वर्कआउट आपकी बहुत मदद कर सकता है. इस वर्कआउट के लिए आपको कुछ किलो के डंबल चाहिए होंगे साथ ही एक मेट और टावल. अगर आपके पास डंबल नहीं है तो आप पानी की भरी बौतल का इस्तेमाल कर सकते है या किसी कैन में मिट्टी भर उसका इस्तेमाल कर सकते है.
ये वर्कआउट 15 से 20 मिनट का वक्त लेगा, जानें क्या है स्टेप्स
1- एलिवेटेड लेग क्रंचेस - 30 सेकंड
2- रूसी ट्विस्ट - 30 सेकंड
3- पैर उठाता है - 30 सेकंड
4- बेंट घुटने विंडशील्ड वाइपर - 30 सेकंड
5- साइड प्लैंक हिप लिफ्ट्स - 60 सेकंड (प्रति पक्ष 30)
6- डेड बग्स – 60 सेकंड
कोशिश करें हर एक एक्सरसाइज के बाद 1 मिनट का ब्रेक लें
View this post on Instagram
दिवाली के वक्त हम बाहर का खाने या मीठा खाने से ना तो खुद को रोक पाते है ना हीं बच पाते है जो बाद में हमारे शरीर में मोटापा चढ़ा देता है. कोशिश करें नींद पूरी करें, दिन में कई ग्लास पानी के पीये. और थोड़ा सा व्यायाम आपकी बहुत मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें.
Health Tips: अगर आप भी हो रहे हैं वक़्त से पहले बूढ़े, तो इन 6 वजहों को जानना आपके लिए है बेहद ज़रूरी
Health Tips: इन वजहों से बिगड़ता है आपके हार्मोन्स का संतुलन , खानपान की इन चीज़ों का रखें ख्याल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)