एक्सप्लोरर
Advertisement
Health Tips: जंक फूड खाने से आपकी याददाश्त हो सकती है कमजोर, डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ता है
लोग अक्सर जंक फूड खाना पसंद करते हैं. यह खाने में तो टेस्टी लग सकता है लेकिन सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. लंबे समय तक जंक फूड कई बीमारियों की वजह बन सकता है.
आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जंक फूड के दीवाने हैं. बाजार में इस समय जंक फूड की भरमार देखी जा सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा जंक फूड न खाने की सलाह देते हैं. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से से खाते हैं. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं, तो सावधान हो जाइए. जंक फूड से आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है. इसके अलावा डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ सकता है. अगर आप इन समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं तो आज से ही जंक फूड छोड़ना होगा.
कौन सी चीजें जंक फूड होती हैं
ज्यादातर फास्ट फूड जंक फूड होते हैं. इनमें स्नैक्स, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट, सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि शामिल होते हैं. जंक फूड में पोषक तत्व काफी कम मात्रा में पाए जाते हैं और कैलोरी, साल्ट और फैट अधिक मात्रा में होता है. यही कारण है कि इसको खाने से नुकसान होते हैं. हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है, लेकिन जंक फूड खाने के बाद आप पर्याप्त आहार नहीं ले पाते. इसके परिणाम स्वरूप आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है.
जंक फूड से हो सकती हैं ये परेशानियां
1. साल 2011 में अमेरिकन जनरल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक लगातार 5 दिन तक जंक फूड खाने से आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है. अत्यधिक शुगर और फैट होने के कारण यह फूड हमारी ब्रेन की गतिविधियों को प्रभावित करता है.
2. अत्यधिक जंक फूड खाने से हमारे शरीर में इंसुलिन की मात्रा काफी अधिक हो जाती है. ऐसे में टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है. डायबिटीज वाले मरीजों को फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए.
3. कई स्टडी में यह सामने आया है कि जंक फूड खाने से हमारे ब्रेन की केमिकल प्रोसेस प्रभावित हो सकती है. इससे हम इस तनाव को कंट्रोल नहीं कर पाते और डिप्रेशन में जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
4. जंक फूड खाने से हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की काफी कमी हो जाती है, जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है. इससे हमारे शरीर का वजन भी काफी बढ़ सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Health And Fitness और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
विश्व
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion