कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहुत ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में अगर आपके घर में किसी को भी कोरोना के हल्के लक्षण भी नजर आएं तो तुरंत घर में खुद को आइसोलेट कर लें. डॉक्टर मरीजों को घर पर रहकर ही इलाज करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि होम आइसोलेशन में मरीज की देखभाल करते वक्त घर के बाकी सदस्यों को भी बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. घर के लोगों को मरीज के साथ-साथ अपना भी बचाव करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं. अगर आपके घर में कोरोना का मरीज है तो आपको CDC की इन गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करना चाहिए.
होम आइसोलेशन में ऐसे रखें कोरोना मरीज का ख्याल
1. आपको कोरोना मरीज को एक ऐसे कमरे में शिफ्ट कर देना चाहिए जिसमें अटैच बाथरूम हो.
2. डॉक्टर की बताई गई सभी दवाएं मरीज को समझा दें. जिससे समय पर वो दवा खा सकें.
3. कोरोना मरीज के खाने-पीने का पूरा ख्याल रखें और उन्हें खूब सारा तरल पदार्थ पीने को दें.
4. मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें. उसके जरूरी सामान कमरे में ही पहुंचा दें.
5. मरीज का कोई पालतू जानवर है तो उसे संक्रमण के दौरान दूर रखें.
6. सांस लेने में दिक्कत, छाती में तेज दर्द या मरीज बिस्तर से उठ ही ना पा रहा हो तो ऐसे गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
7. मरीज के कमरे की खिड़कियां खुली रखें जिससे कमरे में सही वेंटीलेशन बना रहे.
8. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दूसरे लोगों से बात करते वक्त या पास आने पर मास्क पहन लेना चाहिए.
कोरोना मरीज से खुद का ऐसे करें बचाव
1. मरीज से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें. किसी तरह का शारीरिक संपर्क ना रखें.
2. कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने, मरीज के ड्रॉपलेट्स, उसके खांसने या छींकने से तेजी से फैलता है.
3. मरीज की देखभाल ऐसे व्यक्ति को करनी चाहिए जिसे कोई बीमारी न हो.
4. घर में किसी को बाहर से ना आने दें और बेहतर होगा आप खुद भी बेवजह बाहर जाने से बचें.
5. कोरोना के मरीज के बर्तन ग्लव्स पहनकर ही उठाएं. बाद में गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह से हाथ धो लें.
6. संक्रमित व्यक्ति के ग्लास, कप, तौलिया या कोई भी चीज शेयर न करें.
7. कोरोना से संक्रमित मरीजों को घर के बाकी सदस्यों से बात करते समय मास्क लगाकर रखना चाहिए. आपको अपना मास्क समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.
8. मरीज के कमरे की सफाई करने के बाद अपने आंख, नाक और मुंह को बिना हाथ धोए ना छुएं.
9. मरीज के कमरे की सफाई साबुन और डिटर्जेंट से जरूर करें. जिन चीजों को बार बार छुआ जाता है उन्हें जरूर साफ करते रहें.
10. कोरोना मरीज के साथ अपने लक्षणों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: कोरोना के अधिकतर मरीज कर रहे ये गलती, जान पर पड़ सकती है भारी