Weight Loss Tips: मेथी के बीज और अजवाइन समेत इन देसी नुस्खों से इस तरह करें वजन कम
Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप डाइट में क्या लेते हैं. वहीं किचन में कई ऐसे मसालें होते हैं जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
How to Lose Weight: वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप डाइट में क्या लेते हैं. वहीं क्या आपको पता है कि आपके किचन में कई ऐसे मसालें होते हैं जो आपको घर में रहते हुए वजन कम करने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में आप घरेलू उपचारों से बेहद आसानी से वजन को कम कर पाएंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि आप इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
नींबू और शहद- नींबू और शहद रसोई में पाए जाने वाली दो आम चीजें हैं. इसका इसतेमाल करने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू डालें और उसके ऊपर से 2 चम्मच शहद मिक्स करें. इसे खाली पेट रोजाना पिएं. बता दें कि शहद औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है, और नींबू पाचन तंत्र को डिटॉक्स करने में मदद करता है. ये दोनों ही शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को हटाने में मदद करते हैं. वहीं अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो इसका असर आपको कुछ ही हफ्तों में दिखाई देना शुरू हो जाएगा.
मेथी, अजवाइन और जीरा- मेथी के बीज, अजवाइन और काला जीरा सभी मसालों को एक साथ भूनकर इसका पाउडर बना लें और इस पाउडर को हर दिन एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं. मेथी के बीज फैट कम करने और शरीर के मेटाबोलिज्म को तेज करते हैं. वहीं अजवाइन भी वजन घटाने में मदद करती है. वहीं काला पेट के चारों और जमा हुए फैट को कम करता है और इसके साथ वजन घटाने में सहायता करता है.इसलिए अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप इसका रोजाना सेवन कर सकते हैं.
कच्चा लहसुन- कच्चे लहसु को चबाएं. ऐसा करने के बाद अपने दांतों को अच्छी तरह साफ करें. इसके लिए आप रोजाना सुबह लहसुन की दो कली को चबाएं. ऐसा करने से आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढे़ं-
Weight Loss Tips: मोटापा कम करना चाहते हैं? तो इन गलतियों को करने से बचें
Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं? चाय में चीनी की जगह करें गुड़ का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.