बैंकॉक: उत्तरी थाईलैंड के चियांग मई शहर में दो गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ प्रांत में जीका पीड़ित रोगियों की संख्या 11 हो गई है.
चियांग मई के रोग नियंत्रण अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आखिरी दो रोगियों में शनिवार को जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई.
नवीनतम मामलों में थाईलैंड की महिला छह माह की गर्भवती और दूसरी म्यांमार की महिला आठ माह की गर्भवती है. ये दोनों ही एक जिले सान सई लुआंग में रहती हैं, जहां एक महीने के भीतर जीका संक्रमण के अन्य नौ मामले दर्ज किए गए.
उत्तरी थाईलैंड में 2 गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की पुष्टि
एजेंसी
Updated at:
07 Sep 2016 04:06 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -