मेक्सिको में वायु प्रदूषण की वजह से हर साल लगभग 20,000 लोगों की मौत होती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आईएनएसपी) ने बुधवार को इसका खुलासा किया है. राष्ट्रीय मंच ऐन्सर्स टू क्लाइमेट चेंज : एयर क्वालिटी, मिटिगेशन एंड एडेप्टेशन' में आईएनएसपी के महानिदेशक मौरिसियो हर्ननानदेज ने कहा कि वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और मेक्सिको के 11 शहरों में इसकी स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है, जहां 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के शिक्षण और अनुसंधान शाखा के रूप में कार्यरत आईएनएसपी के प्रमुख ने कहा कि प्रदूषण के कारण हृदय रोग और अस्थमा जैसी सांस की बीमारियां बढ़ती हैं.

उन्होंने कहा, "हम देश में इस समस्या की भयावहता से चिंतित हैं, जहां हवा की गुणवत्ता कई सालों से खराब है."

अधिकारियों के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में सबसे अधिक वाहन हैं. यहां इनकी संख्या करीब 54 लाख है, जो वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण हैं.