नईदिल्लीः हरियाणा में इस मौसम में अभी तक डेंगू के 322 और मलेरिया के 6,695 मामले आए हैं.
मलेरिया निदेशक डॉक्टर विजय गर्ग ने आज कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों का फैलाव रोकने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि अभी तक डेंगू के 322 मामले आए हैं. उनमें से 26 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 201 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. 95 मरीजों का ओपीडी में इलाज चल रहा है.
गर्ग ने कहा कि राज्य में मलेरिया के 6,695 मामले आए हैं, जिनमें से 4,409 मेवात से हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक चिकनगुनिया के नौ मामले आए हैं.
हरियाणा में डेंगू के 322, मलेरिया के 6,695 मामले आए!
एजेंसी
Updated at:
17 Sep 2016 09:13 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -