चंडीगढ़ में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू के 375 मामले सामने आए हैं.

इनमें से 98 मरीज केन्द्र शासित प्रदेश के रहने वाले हैं चंडीगढ़ में चिकुनगुनिया का भी एक मामला सामने आया है.

डेंगू से अब तक मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग ने डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए क्षेत्र में गतिविधियां तेज कर दी हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति में यहां बताया गया है, ‘‘मच्छरों के प्रजनन का प्रमुख स्रोत कूलर और घर के कंटेनरों को पाया गया. क्षेत्र विश्लेषण के दौरान यह भी पाया गया कि डेंगू के मामले अलग अलग रहे हैं और कोई मामला समूह में नहीं है. यह इंगित करता है कि वहां बहुत कम या नहीं के बराबर स्थानीय संचरण है.’’ विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज की तारीख तक लापरवाही बरतने वालों को 28 चालान, 50 कारण बताओ नोटिस और 2000 से अधिक नोटिस जारी किए जा चुके हैं.