पश्चिम बंगाल में इस साल डेंगू के दो हजार से अधिक मामले सामने आए. अधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या अब तक 14 है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


संदेह है कि डेंगू से दो और लोग भी मारे गए हैं. वहीं मंगलवार से बुधवार के बीच डेंगू के 132 मामले सामने आए हैं.

राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिस्वरंजन सतपथी ने आईएएनएस से कहा, "जनवरी तक डेंगू के 2,170 मामले मिले थे. वहीं बुधवार शाम से गुरुवार तक डेंगू के 286 ताजा मामले सामने आए."

उन्होंने कहा कि अब तक इससे 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं डेंगू से दो और लोगों की मरने की खबर आ रही है लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता.

अधिकारी ने कहा, "हम नहीं जानते कि मरने वाला कहां का है. हमारे पास किसी का भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं है."