'इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स' ने मरीजों एवं स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने हेतु हाथों की साफ-सफाई के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'क्लीन हैंड्स हीलिंग हैंड्स' नामक अभियान की शुरुआत की और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसका आयोजन इस वर्ष मई में 'हैंड हाईजीन डे' पर शुरू किया गया था. इस प्रयास में नई दिल्ली स्थित अपोलो परिवार के 1500 सदस्य शामिल हुए और उन्होंने 'हैंड सैनिटाइजेशन रिले' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

'इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स' के स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) एल.आर. शर्मा ने कहा, "इस अभियान का लक्ष्य लोगों के बीच 'हैंड हाईजीन' की स्वास्थ्यकर आदत डालना है. हमारा अस्पताल स्वस्थ, सुरक्षित और साफ पर्यावरण को बढ़ावा देता है और इसके साथ ही संक्रमण रोकने पर जोर देता है. 'हैंड सैनिटाइजिंग रिले' में विश्व रिकॉर्ड धारक होने पर हम बहुत उत्साहित और प्रेरित हैं."

अस्पताल के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला रीले तैयार कि और प्रत्येक ने सैनिटाइजर से अपने हाथों को अच्छे से साफ किया और गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन भी किया. निरीक्षकों ने इस रिले की जांच की.

अपने अभियान में सफल 'इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स' ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाला पहला अस्पताल बन गया.