आमतौर पर पुरूष सेक्स लाइफ को सुधारने के लिए वायग्रा जैसी दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आपको दवाई खाने की जरूरत नहीं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से आपको वायग्रा जैसी दवाईयों की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, वायग्रा जैसी दवाईयों को बनाने के लिए जिन तत्वों का इस्तेमाल होता है वे इन्हीं फलों से लिए जाते हैं.
कई रिसर्च ये बात साबित कर चुकी हैं कि तरबूज खाने से कामेच्छा बढ़ाई जा सकती है.
लहसून में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड एंजाइम सेक्सुअल परफॉर्मेंस बढ़ाता है.
जिनसंग कॉफी या जिनसंग को किसी भी रूप में महीने में एक बार लेने से सेक्स लाइफ अच्छी होती है.
फॉलिक एसिड से भरपूर एवोकैडो भी सेक्स परफॉर्मेंस बेहतर करने में मदद करता है.
कद्दू के बीजों को सुखाकर इस्तेमाल करने से सेक्स लाइफ अच्छी होती है.
अदरक भी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाती है.
तरबूज की तरह ही नींबू भी कामेच्छा बढ़ाने में मदद करता है.
कुछ अन्य फूड जैसे अनार, किश्मिश, पालक, केला, ओट्स, चॉकलेट और लाल मिर्च भी वायग्रा को रिप्ले्स कर सकते हैं.
इन फलों को खाने से नहीं पड़ेगी वायग्रा खाने की जरूरत, सेक्स लाइफ भी जाएगी सुधर!
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jul 2016 03:37 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -