अमेरिका 279 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है, जिनके जीका संक्रमित होने की आशंका है.
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राज्यों में 157 तथा देश के अन्य क्षेत्रों में 122 गर्भवती महिलाओं पर नजर रखी जा रही है, जिनके जीका से संक्रमित होने की आशंका है.
सीडीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "गर्भवती महिलाओं की यह संख्या पहले के मुकाबले अधिक है, जिनके जीका संक्रमित होने की आशंका है. इनमें से कुछ में जीका के लक्षण पाए गए हैं तो कुछ में नहीं."
इससे पहले सीडीसी की रपट में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया गया था, जिनके जीका संक्रमण की जांच हुई थी और जिनमें लक्षण पाए गए थे या जिन्हें जीका से संबद्ध गर्भावस्था की कुछ समस्याएं थी.
हालांकि हालिया रपट से संकेत मिले हैं कि कुछ संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिनमें इसके लक्षण नहीं पाए गए थे. हालांकि बच्चों का जन्म माइक्रोसेफली तथा मस्तिष्क संबंधी अन्य विकारों के साथ हुआ.
इस नतीजे के आधार पर सीडीसी अब ऐसी गर्भवती महिलाओं की संख्या का पता लगाएगा, जिनमें जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें लक्षण को खास तवज्जो नहीं दिया जाएगा.
अमेरिका की नजर जीका संक्रमित गर्भवती महिलाओं पर!
एजेंसी
Updated at:
23 May 2016 04:52 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -