मजबूत हड्डियां चाहिए तो खाइए चना!
चना कॉलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
डायबिटीज के मरीजों के लिए चना है बहुत फायदेमंद.
चना सिर्फ तंदरूस्त ही नहीं रखता बल्कि इससे जल्दी पेट भी भर जाता है.
शाम की भूख मिटाने के लिए चना खाना बेहतर विकल्प हो सकता है.
आयरन की कमी को दूर करने के लिए चने का गुड के साथ खाएं.
वजन कम करने से लिए चने के आटे को गेहूं के आटे के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करें.
चना शरीर के फालतू पानी को सोखता है.
अस्थमा के मरीजों के लिए या फिर सूजन से आराम पाने के लिए चने के आटे की बनी रोटियां खाना है फायदेमंद.
हाजमा ठीक रखने के लिए भी खा सकते हैं चना.
हड्डियों के मिलने वाले कैल्शियम का काफी अच्छा स्तोत्र है चना.
अंकुरित चने खाने से आप रह सकते हैं हेल्दी.
बढ़ते बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है चना.
ज्यादा कसरत करने वालों को चने जरूर खाने चाहिए.
नई दिल्लीः यूं तो आप अक्सर छोले-चावल, अंकुरित चने, भुने चने या चने की सब्जी अपनी डायट में शामिल करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं चना ना सिर्फ वजन बढ़ा सकता है बल्कि ये वजन घटाने में भी मददगार है. आज हम आपको चने के इस्तेमाल और इसके अलग-अलग फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए चना, गुड और दूध पीएं.
वजन बढ़ाना है तो चने को गुड के साथ मिलाकर खाइए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -