भारत में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रही गैर सरकारी संस्था, लिव लव लॉफ ने एक ऐसी मुहिम शुरू की है, जिसका मकसद जनरल फिजीशियन को तनाव या बेचैनी से जूझ रहे मरीज को बेहतर तरीके से समझने के लिए सहयोग करना है. 'मोर दैन जस्ट सैड' नामक इस कार्यक्रम की शुरुआत एनजीओ के ट्रस्टी व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम भट्ट ने आईएमए और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से गुरुवार को की.

एनजीओ की संस्थापक दीपिका पादुकोण ने इस मौके पर कहा, "हम जनरल फिजीशियन के लिए मोर दैन जस्ट सैड कार्यक्रम शुरू करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. जो कार्यक्रम हमने आज शुरू किया है वह अवसाद, तनाव और बेचैनी जैसी मानसिक समस्या से जूझ रहे मरीजों को आरंभिक स्तर पर समझने और उसका मार्गदर्शन करने में मदद कर सकेगा."

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मानद महासचिव डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "इस पहल के तहत हमें उम्मीद है हम बड़े स्तर पर देश के लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में, बचाव की अहमियत, समय रहते जांच और इलाज के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल हो पाएंगे."