नईदिल्लीः हृदय रोग से पीड़ित एक 60 वर्षीय महिला के चिकनगुनिया हो जाने के बाद एक अस्पताल में मौत हो गई. मच्छरजनित इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि महिला हृदय रोग और सेप्सिस से पीड़ित थी और शालीमार बाग फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी.


रविवार को हुई जांच में उसे चिकनगुनिया से पीड़ित पाया गया था. उसकी 11 सितंबर को ही मौत हो गई. इससे पहले दिल्ली में 13 लोगों की मौत हो चुकी थी.

चिकित्सकों का कहना है कि अब तक जितनी भी मौतें हुई हैं वे सभी किसी न किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त थे. इनमें किडनी की समस्या, मधुमेहग्रस्त भी शामिल थे. चिकनगुनिया होने के बाद ये बीमारियां बढ़ गईं जिनके कारण उनकी मौत हुई.

गंगाराम अस्पताल और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल दोनों ने चिकनगुनिया से पांच-पांच लोगों की मौत होने की जानकारी दी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में दो और बड़ा हिंदू राव अस्पताल ने इस बीमारी से एक व्यक्ति के मौत की खबर दी है.

डेंगू के कारण मरने वालों की संख्या भी 14 हो गई है जबकि एम्स में इसके नौ नए मामले सामने आए.