नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में अभी तक डेंगू के 487 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 368 मामले अगस्त में दर्ज किए गए.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 20 अगस्त तक डेंगू के 311 मामले दर्ज किए गए, जबकि 176 मामले पिछले सप्ताह ही प्रकाश में आए. दक्षिण दिल्ली नगर निगम दिल्ली में सभी नगर निकायों की तरफ से डेंगू की रिपोर्ट तैयार करता है.
दक्षिण दिल्ली में कल 18 वर्षीय एक लड़के की डेंगू से अपोलो अस्पताल में मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई.
डाक्टरों ने लोगों को पर्याप्त रूप से पानी पीने और खुद से दवाई नहीं लेने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने रक्त की जांच कराने की भी सलाह दी है.
सावधान! दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर करीब 500 पहुंचे
एजेंसी
Updated at:
30 Aug 2016 03:02 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -