डेंगू के बाद लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करता है वायरल. वायरल कई तरह के इंफेक्शंस के कारण होता है. यहां तक की कई वायरस भी वायरल का कारण बनते हैं. वायरल के दौरान आमतौर पर चक्कर आना, कफ-कोल्ड होना और गले में खराश जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. क्या आप जानते हैं वायरल के दौरान सही खानपान से आप ना सिर्फ अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सकते हैं बल्कि वायरल फीवर को भी दूर कर सकते हैं. जानिए, किन सुपरफूड्स में वायरल को दूर करने की क्षमता होती है.
जब आप किसी भी वायरस से प्रभावित होते हैं तो सबसे अच्छा तरीका होता है उसे जड़ से खत्म कर देना. किसी भी वायरस को दूर करने के लिए पानी से बेहतर क्या हो सकता है. पानी अधिक मात्रा में पीकर आप बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकाल सकते है.
यदि आपको वायरल बुखार है तो आपको तुलसी का सेवन करना चाहिए. सुबह के समय एक कप चाय में तुलसी डालकर पीना चाहिए. इतना ही नहीं, तुलसी की पत्तियों को पानी में डालकर भी पी सकते हैं.
वायरल बुखार के दौरान संतरे का जूस बहुत फायदा करता है. शरीर को मजबूती देने में संतरे का जूस बहुत फायदेमंद है. इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए घर में ताजा संतरे का जूस निकालकर पीएं.
ब्लैक टी में अदरक का रस मिलाएं और एक चम्म्च शहद का डालें. हल्के गर्म पानी के साथ भी अदरक का रस ले सकते हैं इससे गले को भी आराम मिलेगा और वायरल फीवर जल्दी दूर करने में मदद मिलेगी.
वायरल के समय हल्की उबली हुई सब्जियों को बिना मसाला डालकर खाना भी बहुत फायदेमंद होता है. काली मिर्च और हल्का नमक उबली हुई सब्जी में डालकर खाने से शरीर का तापमान भी सामान्य होता है और इम्यू्न सिस्टम भी बढ़ता है.
वायरल बुखार से पीड़ित हैं तो आपको दलिया खाना चाहिए. इससे शरीर को ताकत मिलती है और कमजोरी जल्दी भरती है.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर किश्मिश खानी चाहिए. इससे शरीर में मौजूद इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है.
लहसून को डायट में शामिल करने से इंफेक्शन को जल्दी खत्म किया जा सकता है.
पुदीने के सेवन से भी बुखार में आराम मिलता है. इससे इम्यून सिस्टम भी बढ़ता है और प्राकृतिक तरीके से इंफेक्शन के असर को खत्म किया जा सकता है.
सब्जियों का सूप पीने या फिर प्रोटीन और विटामिन युक्त फल खाने से भी बुखार को आसानी से दूर किया जा सकता है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दलिया, संतरे का जूस जैसे ये सूपरफूड करेंगे वायरल को दूर
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jul 2016 06:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -