डेंगू की वजह से एक और मौत की पुष्टि होने के साथ, पश्चिम बंगाल में इस बीमारी के फैलने के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिस्वरंजन सत्पथी ने कहा, "पिछले 48 घंटों में, 150 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह से जनवरी से डेंगू पॉजिटव मामलों की संख्या 1,742 हो गई है."

मौत का ताजा मामला चार जुलाई को दक्षिण 24 परगना में सामने आया, जिसकी पुष्टि मंगलवार को डेंगू मौत के तौर पर हुई है.

इस बीच , कोलकाता नगर निगम(केएमसी) ने अपने 32 स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें दो चिकित्सक भी शामिल हैं, जिन पर कार्य में लापरवाही का आरोप है.

केएमसी परिषद के अध्यक्ष अतिन घोष ने 'देर से आने' और 'गैर-जिम्मेदाराना' कार्य की वजह को अधिकारियों को नोटिस दिए जाने का कारण बताया.

घोष ने कहा कि केएमसी शहर भर में प्लास्टिक के कपों के इस्तेमाल को रोकने की कोशिश करेगी, ताकि डेंगू का फैलाव को रोका जा सके.

घोष ने कहा,"प्लास्टिक कप एक बड़ा खतरा है. नालों को बंद करने के अलावा ये कप बरसात के मौसम में मच्छरों के प्रजनन क्षेत्र के तौर पर कार्य करते हैं. सभी पार्षदों से कहा गया है कि वे लोगों और दुकानदारों से अपने-अपने इलाकों में इन कपों से परहेज करने का आग्रह करें."