नईदिल्लीः अमेरिकी अधिकारियों ने फ्लोरिडा के मियामी-डेड काउंटी में जीका वायरस से संक्रमित मच्छरों के पहले समूह की पहचान की है. यह वही स्थान है, जहां अमेरिकी महाद्वीप में जीका के पहले स्थानीय स्तर पर प्रेषित मामले पाए गए थे. फ्लोरिडा डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड कंज्यूमर सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि मियामी बीच काउंटी के एक छोटे से क्षेत्र के मच्छरों के तीन नमूनों में जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है.
विभाग ने मई के बाद से मच्छरों के 2,470 नमूनों की जांच की है, जिसके तहत करीब 40,000 मच्छरों की जांच की गई. इनमें से यह तीन नमूने जीका संक्रमित पाए गए हैं.
स्टेट कमिशनर ऑफ एग्रीकल्चर अदाम पुतनाम ने कहा, "यह खोज निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं. यह खोज हमें प्रभावी ढंग से अपने संसाधनों को लक्षित करने के लिए सक्षम बनाती है."
अमेरिका में अब 47 स्थानीय स्तर पर जीका के 47 मामले सामने आए हैं और यह सभी फ्लोरिडा में पाए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि सक्रिय संचरण अभी केवल मियामी-डेड काउंटी के मियामी तट और विनवुड जैसे छोटे क्षेत्रों में ही है.
फ्लोरिडा में जीका संक्रमित मच्छरों के झुंड की पहचान
ABP News Bureau
Updated at:
03 Sep 2016 03:27 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -