नई दिल्लीः आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस वालों को भी मच्‍छर ने नहीं छोड़ा. एबीपीन्यूज की खास पड़ताल में पढिए, कौन कहा हुआ बीमार. किसको हुआ बुखार, क्या है हॉस्पीटल के हालात, जानिए इस रिपोर्ट में.

गाजियाबाद – पूरा थाना बीमार – दिल्ली एन सी आर में बुखार का डंक अब तक हजारों लोगों को अपने शिकंजे में ले चुका है. मच्छर आम आदमी तो छोड़िए खाकी से भी नहीं डर रहा है. अकेले साहिबाबाद थाने में तैनात 27 पुलिसकर्मी बुखार की चपेट में है जिनके टेस्ट किये गए है और वो भर्ती है. इसकी सबसे बड़ी वहज है थाने में जगह-जगह पनप रहे मच्छर और उनका लार्वा. वहीँ पुलिस अधिकारी खुद मान रहे है कि हर थाने में 15 फीसदी पुलिसकर्मी बुखार से पीड़ित है.

नोएडा – एक बेड पर दो मरीज – दिल्ली से सटे नोएडा में वायरल के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. और इसके लिए जिला प्रशासन कितना तैयार है इसकी पड़ताल के लिए एबीपी न्यूज़ नोएडा के जिला अस्पताल पंहुचा. और जो नजारा देखने को मिला उसने नोएडा स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी एक बेड पर एक नहीं दो-दो तीन-तीन मरीज लेटने के लिए मजबूर है.

मेरठ – मेरठ का जिला, अस्पताल बना कुत्तों का ठिकाना - मेरठ का प्यारेलाल शर्मा सरकारी हॉस्पिटल बदहाली का शिकार है मरीजों के साथ-साथ यहां कुत्ते भी यहां कमरों के अंदर पाए जाते है चारों और गन्दगी का अम्बार है मरीजों को बिस्तर मुहैया नहीं कराये जा रहे है एक वार्ड से दूसरे वार्ड के बीच में मरीज भटक रहे है.