विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को अफ्रीकी देश गिनी में इबोला वायरस के संक्रमण के खत्म होने की घोषणा की. यह पश्चिम अफ्रीका के उन तीन देशों में शामिल था, जो 2014 में इबोला संक्रमण के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक नियमित समाचार ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा कि एक व्यक्ति में दूसरी बार किए गए इबोला जांच के नतीजे नकारात्मक आए और इसके बाद 42 दिन गुजर चुके हैं.
उन्होंने कहा, "गिनी को फिलहाल 90 दिनों की एक अतिरिक्त निगरानी अवधि में शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य इबोला के किसी भी संभावित मामले की पहचान किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण से पहले सुनिश्चित करना है."
इसके तहत लाइबेरिया को 9 जून को इबोला मुक्त घोषित किए जाने की उम्मीद है.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 2014 में शुरू हुई इस महामारी के दौरान गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन के कुल 28,637 इबोला संक्रमित लोगों में 11,315 की मौत हो गई.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खुशखबरी! अब बिल्कुल खत्म हो जाएगा इबोला
एजेंसी
Updated at:
04 Jun 2016 08:06 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -