Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन उपायों से मच्छर के काटने को करें बेअसर, नहीं होगा डेंगू, चिकनगुनिया!
बदलते मौसम खासतौर पर मानसून में मच्छरजनित बीमारियां होना आम बात है. मच्छरों के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और जीका वायरस जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि मच्छरों के काटने को कैसे बेअसर किया जा सकता है? आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी सहायता से आप मच्छर के काटने पर किसी भी तरह के दर्द, सूजन और लाल निशान से बच सकते हैं साथ ही जानलेवा बीमारियों को दूर भगा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेकिंग सोडा-बेकिंग सोडा मच्छर के काटने के बाद होने वाली खुजली को तुरंत रोक देता है. एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. एक साफ कपड़े को उसी पानी से गिलाकर मच्छर के काटन वाली जगह पर लगाए. ऐसा करने से राहत मिलती है और मलेरिया होने का खतरा भी नहीं रहता.
नमक- नमक एक एंटीसेप्टिक का काम करता है. नमक में कुछ बूंद पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को लगाने से राहत मिलती है. अगर आप समुद्र किनारे रह रहे हैं तो नमकीन पानी में नहा लेने से भी मच्छर के काटने से निजात मिलेगी.
प्याज और लहुसन-प्याज और लहुसन से सूजन कम होती है. इनकी गंध से मच्छर भागते हैं. रस स्कीन पर लगाने से पीएच वैल्यू को कंट्रोल कर सुकून देता है. मच्छर काटने वाली जगह पर सीधा लगाने से जल्दी से आराम मिलेगा. कुछ देर लगाने के बाद इसे धो लें.
नींबू- नींबू में कुदरती रुप से चेतना को शून्य कर देने, शांत कर देने वाले तत्व मौजूद हैं. मच्छर काटने पर नींबू का इस्तेमाल काफी उपयोगी है. नींबू का रस इन्फेक्शन को रोकने में भी सहायता करता है. नींबू को काट कर उसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगाने से राहत मिलती है.
बर्फ- ठंड़ा तापमान मच्छर के जहर को फैलने से रोकता है. ये मच्छर के लारवा को तुरंत से रोक देती है. प्रभावित जगह पर 10 से 15 मिनट तक बर्फ लगाने से ना तो सूजन होगी और ना ही लाल रंग के निशान दिखाई देंगे.
एलोवीरा- प्राकृतिक रूप से रोगाणु को रोकने में मदद करता है. इसलिए मच्छर काटने पर काफी सहायक साबित होता है. इसे लगाने से जल्दी से सूजन कम हो जाती है साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है. बाजार से एलोवीरा पेस्ट खरीद लें. उसे फ्रीज में 10 मिनट के लिए ठंडा होने दीजिए फिर उसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगा लेने से तुरंत आराम मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -