विश्व में प्रत्येक पांच में एक व्यक्ति आयरन की कमी से ग्रसित है, और गर्भवती महिलाओं में यह समस्या अधिक है. थायरॉइड विकार और आयरन की कमी गर्भवती महिलाओं में प्रसूति और भ्रूण जटिलताओं के साथ जुड़े हैं.
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि आयरन की कमी से थायरॉइड विकार का जोखिम बढ़ जाता है और इसके साथ ही गर्भपात और समय पूर्व जन्म के जोखिमों के बढ़ने की भी संभावना होती है.
आयरन थायरॉइड पेरोक्सीडेस (टीपीओ-एबीएस) के सामान्य क्रियातंत्र के लिए जरूरी होता है. यह प्रोटीन थायरॉइड के सटीक क्रियातंत्र के लिए आवश्यक है.
गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चे के मस्तिष्क के संपूर्ण विकास के लिए पर्याप्त हार्मोन की जरूरत होती है. खासकर पहले सत्र के दौरान यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उस दौरान भ्रूण खुद अपनी थायरॉयड ग्रंथि विकसित करता है.
इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 1900 गर्भवती महिलाओं का आकलन किया था.
यह शोध 'यूरोपीयन जर्नल ऑफ एंड्रोक्राइनोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है.
दुनिया में अधिकांश गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी!
एजेंसी
Updated at:
28 Jul 2016 03:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -