नई दिल्ली:दिल्ली में इस वर्ष मलेरिया से मौत का पहला मामला सामने आया है. अधिकारियों के अनुसार, एक 30 वर्षीय युवक की मलेरिया से मौत हुई है. पूर्वी दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 28 अगस्त को तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत के साथ प्रवीण शर्मा को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में हुई जांच में प्रवीण को मलेरिया होने की पुष्टि हुई.


लेकिन शर्मा की तबीयत जब और खराब होने लगी तो दो सितंबर को उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां मरीज को सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर लिया गया.

चिकित्सकों के अनुसार, उचित उपचार के बावजूद शर्मा की बीमारी की वजह से रविवार रात मौत हो गई.

प्रवीण के पिता रेवती प्रसाद शर्मा ने को बताया, "अस्पताल ने पहले ही दिन बता दिया था कि मेरे बेटे को मलेरिया हुआ है. चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वे उसे नहीं बचा सके."

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अनुसार, दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में मलेरिया संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.

दिल्ली में इस वर्ष अब तक मलेरिया के 711 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि चिकनगुनिया से ग्रस्त मरीजों की संख्या 560 तक पहुंच चुकी है. इस वर्ष दिल्ली में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष राजधानी में डेंगू से 60 लोगों की मौत हुई थी, जबकि डेंगू के कुल 15,896 मामले दर्ज हुए थे.