नेपाल में एक योग थेरेपिस्ट उत्तम मुक्तन ने पुरुष श्रेणी के अंतर्गत सबसे लंबे समय तक योग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उत्तम (30) को लगातार 50 घंटे और 15 मिनट तक योग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की पूर्व संध्या पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस की ओर से प्रमाण-पत्र दिया गया.
इस नेपाली योग प्रशिक्षक ने पिछले साल दिसंबर में काठमांडू में 1,000 से अधिक योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया था. उनका रिकॉर्ड प्रदर्शन मूवी-कैमरा में कैद किया गया था, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस ऑर्गेनाइजेशन को भेजा गया.
उत्तम ने इसके लिए करीब छह माह तक अभ्यास किया था, जिसके बाद वह एक अन्य योग प्रशिक्षक द्वारा फरवरी 2015 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे. उत्तम से पहले एक भारतीय योग प्रशिक्षक ने फरवरी 2015 में लगातार 40 घंटे और 15 मिनट योग करने का रिकॉर्ड बनाया था.
उत्तम ने कहा, "मैं इस वैश्विक मान्यता को पाकर बहुत खुश हूं. यह एक व्यक्ति मात्र की सफलता नहीं है, बल्कि इसका श्रेय योग को लेकर उत्साहित सभी लोगों को जाता है, जिनकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नेपाली थेरेपिस्ट ने 50 घंटों तक योग कर बनाया रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jun 2016 03:14 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -