सिंगापुर में पिछले सप्ताह डेंगू के 15 नए मामले सामने आने के बाद डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 244 हो गई है. इसका खुलासा नेशनल एन्वायरमेंट एजेंसी (एनईए) के बुधवार के आंकड़ों से हुआ है.
चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक, पहली मई से तीन मई के बीच अन्य 44 मामलों की सूचना मिली.
सिंगापुर में इस साल की शुरुआत से डेंगू के कुल 7,370 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय और एनईए ने चेताया है कि सिंगापुर में डेंगू के मामलों की संख्या इस साल 30,000 से अधिक बढ़ सकती है, जो साल 2013 की 22,170 की संख्या की तुलना में अधिक है.
इस समय सिंगापुर में 61 सक्रिय डेंगू समूह मौजूद हैं, जिनमें से 12 उच्च जोखिम वाले हैं.
सिंगापुर जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ ले!
एजेंसी
Updated at:
05 May 2016 03:07 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -