पटाखों के अलावा दिल्ली में पॉल्यूशन के ये हैं बड़े कारण!
दीवाली के अगले दिन जब लोग सुबह-सवेरे काम पर निकलें तो उन्हें चारों ओर धुंध दिखाई दे रही थी कुछ लोग इसे ठंड की दस्तक बोल रहे थे तो कुछ लोग पटाखों के कारण हुआ पॉल्यू्शन बता रहे थे. आलम ये था कि लोगों को इतनी अधिक धुंध के कारण वाहनों को चलाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये कारण भी है धुंध का- धुंध का दूसरा बड़ा कारण है मौसम में नमी है. इससे ह्यूमिडिटी बढ़ती है और पॉल्यूशन जमीन के आसपास रहता है. ALL IMAGES: Earthobservatory.Nasa
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने की थी रिक्वेस्ट- पिछले साल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार से किसानों द्वारा बचा हुआ भूसा जलाने पर रोक की मांग की थी. आपको बता दें, अक्तूबर के अंत में किसान बचे हुए भूसे को जलाना शुरू कर देते हैं जिससे स्मोग एकदम बढ़ जाता है.
क्या कहती हैं तस्वीरें- दीवाली की रात जो तस्वीरें सामने आईं उसके मुताबिक दिल्ली में बढ़े पॉल्यूशन का जिम्मेदार पंजाब-हरियाणा में जलाया जा रहा भूसा है. न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट की माने तो किसान अब तक 32 लाख टन भूसा जला चुके हैं.
जारी हुईं नासा की तस्वीरें- नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं. नासा की तस्वीरों के मुताबिक, सिर्फ पटाखे ही नहीं बल्कि पैडी स्टबल जलाने से भी अचानक दिल्ली का पॉल्यूशन दोगुना हो गया है.
पटाखे नहीं कोई और भी है पॉल्यूशन का जिम्मेदार- वैसे अब तक माना जा रहा था दीवाली के बाद अचानक बढ़े पॉल्यूशन के जिम्मेदार लोग हैं जिन्होंने पटाखे जलाकर हर ओर पॉल्यूशन कर दिया है लेकिन अब कुछ और भी सच्चाई सामने आ गई है जिसे जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -