नईदिल्लीः दुनियाभर में जीका वायरस अपने पैर पसार रहा है. कई देश इससे लड़ने के लिए अलग-अलग मुहिम छेड़ चुके हैं. अब इस मुहिम में सिंगापुर भी शामिल हो गया है. सिंगारपुर में मच्छरों से फैलने वाले जीका वायरस को नष्ट करने के लिए पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं.
सिंगापुर सरकार ने दक्षिण-पूर्वी उपनगर में एडीस मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के प्रयास शुरू किए. जीका वायरस के प्रसार का कारण एडीस मच्छर हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम और अधिक जीका मामलों की पहचान की उम्मीद कर रहे हैं."
समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, मंत्रालय ने नेशनल इनवायरमेंट एंजेसी (एनईए) के साथ मंगलवार को कम से कम 36 प्रजनन स्थलों और एल्जुनीद क्रीसेंट और सिम्स ड्राइव इलाकों के सैकड़ों स्थानों का निरीक्षण किया.
यह अभियान रविवार को जीका के स्थानीय स्तर पर सामने आए 41 मामलों की पहचान करने के बाद शुरू किया गया है, जिनमें अधिकांश रोगी निर्माण श्रमिक हैं. ये न ही किसी यात्रा पर गए हैं और न ही स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं.
स्वास्थ्य जांचों के अनुसार, जीका संक्रमित क्षेत्रीय निवासियों की संख्या कुल 56 अनुमानित की गई है.
अब सिंगापुर में शुरू हुआ जीका के खिलाफ अभियान
एजेंसी
Updated at:
31 Aug 2016 02:44 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -