स्पेन में एक साल के भीतर धूम्रपान का सेवन करने वाले 60,000 लोगों को मौत हुई है. इनमें 1,500 से 3,000 ऐसे व्यक्ति शामिल थे, जो पैसिव स्मोकर्स (धूम्रपान का सेवन करने वालों के प्रभाव में आने वाले व्यक्ति) थे. स्पैनिश साइंटिफिक सोसाइटी फॉर स्टडीस ऑन एल्कोहल, एल्कोहलिज्म एंड अदर एडिक्शन (सोसीड्रोगाल्कोहल) द्वारा किया गया यह अध्ययन 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर प्रकाशित किया गया.
अध्ययन बताता है कि स्पेन की 23.9 प्रतिशत जनसंख्या धूम्रपान करती है. यूरोप में सबसे अधिक धूम्रपान करने वाले देशों में स्पेन का स्थान नौवां है. स्पेन यूरोपीय संघ के उन देशों में शामिल है, जहां धूम्रपान करने वालों में कम आयुवर्ग के लोग सबसे कम हैं.
सोसीड्रोगाल्कोहल निदेशक एनरिक ओचोआ ने स्पेन के टेलीविजन चैनल 'आरटीवीई' को बताया कि न्यूट्रल पैकेजिंग, कीमतों में वृद्धि और सार्वजनिक स्थलों पर पाबंदी लगाकर देश में धूम्रपान करने वालों की संख्या को सीमित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, "हम 2011 में धूम्रपान निषेध पर बने कानून के साथ काफी आगे बढ़े हैं. इससे स्पष्ट है कि हम यह (धूम्रपान पर रोकथाम) कर सकते हैं और हमें और अधिक काम करना चाहिए."
इस बीच स्पैनिश एसोसिएशन ऑफ डॉक्टर्स इन प्राइमरी हेल्थ केयर ने सुझाव दिया है कि तंबाकू कंपनियों के विज्ञापनों और इनके द्वारा कार्यक्रमों के प्रायोजन को कम कर तंबाकू के उपयोग में 7 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है.
फोटोः टेलीग्राफ
... तो एक साल में इस वजह से हो गई 60,000 लोगों की मौत
एजेंसी
Updated at:
02 Jun 2016 02:50 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -