नईदिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 'एसडीएमसी' ने अपने क्षेत्र में लोगों को उपचार और दवा मुहैया कराने के लिए आज 12 मोबाइल फीवर क्लीनिक की शुरआत की.
एसडीएमसी में सदन के नेता सुभाष आर्य ने बताया, ‘‘सभी मोबाइल क्लीनिक में पैरासिटामोल समेत बुखार में उपयोग में आने वाली अन्य दवाएं हैं. इसके अलावा चिकित्सकों और नर्सों की एक टीम ऐसे वाहनों में होगी.’’ इस नगर निगम में चार क्षेत्र हैं- मध्य, दक्षिण, पश्चिम और नजफगढ़. सभी क्षेत्रों में मध्यम आकार के तीन वाहन लगाये गये हैं.
दक्षिण दिल्ली को मिले 12 मोबाइल फीवर क्लीनिक
एजेंसी
Updated at:
06 Sep 2016 02:46 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -