समर सीजन में ऐसे करें बच्चों की केयर!
बच्चे के बाहर से आते ही पसीने के कपड़े तुरंत बदलें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चों को सेब और दही जरूर खिलाएं.
बच्चों को पानी में ग्लूकोज डालकर दें.
बच्चों को गर्मी में फ्रूटस, जूस, सूप, स्मूदी, स्कवैश जैसे लिक्विड चीजें दें.
दिनभर में बच्चों को दो बार नहलाएं.
बच्चों को बाहर का खाने से रोकें.
गर्मियों में बच्चों को फुल स्लीव्स के कॉटन के कपड़े पहनाएं.
बच्चे को बाहर जाने पर हमेशा पानी की बोतल दें.
बच्चा बाहर से आए तो तुरंत ठंडा पानी ना पीने दें.
बच्चे को बाहर धूप में खेलने ना जानें दें.
उत्तर भारत में पारा 40 के पार जा रहा चुका हैं. मौसम में आ रहे तेजी से बदलाव और बढ़ते तापमान के कारण लोग खूब बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को फीवर, डीहाइड्रेशन, सिरदर्द और गर्मी के कारण थकान महसूस हो रही है. इस मौसम की मार सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ती है. तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने बच्चों को इस गर्मी में होने वाली परेशानियों से बचाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -