मानव द्वारा निर्मित रोबोट ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी दमदार उपयोगिता साबित की है, फिर चाहे वह व्यवसाय हो या चिकित्सा, लेकिन चीन ने गोली के आकार का रोबोट बनाकर चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव कर दिया है.
इस नवीन रोबोट को रोगी निगल सकते हैं जिससे यह शरीर के अंदर जाकर पाचन तंत्र की अवलोकन और एंडोस्कोपीस में मदद कर सकता है.
शोधकर्ताओं ने इस रोबोट को इस्तेमाल करने के लिए 100 से अधिक अस्पतालों में भेज दिया है.
इस रोबोट का निर्माण सिलिकन वैली में स्थित चीनी संयुक्त उद्यम कंपनी ने किया है. यह रोबोट मैग्नेटिक पोजीशनिंग चिप, एक खोज यंत्र और प्रकाश से युक्त है.
पारंपरिक एंडोस्कोपी के एक विकल्प के रूप में यह नवीन तकनीक बगैर किसी असुविधा के रोगी के पेट में 15 मिनट रहकर 360 डिग्री का गहन परीक्षण करती है.
अब रोबोट करेगा पेट की जांच!
एजेंसी
Updated at:
14 Jul 2016 03:28 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -