मानसून में बालों से लेकर पैरों तक हर अंग की केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे मानसून में कैसे अपने अपनी खूबसूरत बरकरार.

सनस्क्रीन लगाना ना भूलें- बेशक मानसून में सूरज की रोशनी नहीं पड़ती हो लेकिन इस मौसम में भी आप सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.

होठों की करें देखभाल- कई बार लंबे समय तक होंठों पर कुछ ना लगाने के चक्कर में होंठ काले पड़ जाते हैं. ऐसे में आप समय-समय पर वैसलीन लगाते रहे और होंठों की साज करें.

आंखें- आंखों को सुंदर बनाने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. समय-समय पर आईब्रो बनवाते रहें.
पैर- पैरों की देखभाल करने के दौरान इन्हें कवर करके रखें. कोशिश करें कि हरदम जूते ही पहनें क्योंकि इस मौसम में पैर बारिश के पानी में खूब भीगते हैं. जिससे इन्फेक्शन होने का डर रहता है. गीले जूते लंबे समय तक पहनने से बचे.

बाल- जब भी बाल धोएं तो कॉटन टीशर्ट से उसे सुखाएं. ड्राई हेयर की समस्या से बचने के लिए मियोनिज लगाएं इससे बालों की डीप कंडीशनिंग होगी. कम से कम 20 मिनट तक इसे लगाकर रखें.

इस तरह लगाएं परफ्यूम- परफ्यूम में थोड़ी सी वैसलिन मिलाएं और उसे हाथ पर मसलें. फिर कान के पास और गले पर लगाए. इससे परफ्यूम की खुशबू दूर तक आएगी और आप पसीने के दौरान भी तरोताजा महसूस करेंगे.