नईदिल्लीः दिल्ली में इस सीजन में मलेरिया से दो मरीजों की मौत हो गयी है जबकि इस रोग के मामले बढ़कर करीब 20 हो गए हैं.
पूर्वी दिल्ली के 30 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को सफदरजंग अस्पताल में मस्तिष्क संबंधी मलेरिया से मौत हो गयी. अस्पताल ने कल इसकी पुष्टि की . समझा जाता है कि शहर में मलेरिया से यह पहली मौत है.
हालांकि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी के हजारिका ने संपर्क किये जाने पर कहा, ‘‘मलेरिया से अन्य मौत जुलाई में हुई थी लेकिन उसकी बहुत समय बाद रिपोर्ट की गयी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ज्योति नगर के 62 वर्षीय व्यक्ति की जुलाई में एम्स में मलेरिया की जटिलताओं से मौत हो गयी थी .’’ वैसे एम्स प्रशासन इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं कर सका है.
मंडावली के प्रवीण शर्मा की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी थी. मलेरिया की जटिलताओं की वजह से उसके कई अंग फेल हो गए थे.
संयोग से दूसरी मौत ऐसे वक्त हुई जब पड़ोसी देश श्रीलंका को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है.
दिल्ली में मलेरिया से दो मरीजों की मौत, 20 मामले आए सामने
एजेंसी
Updated at:
08 Sep 2016 02:27 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -