अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने शुक्रवार को प्यूर्टो रिको के अमेरिकी क्षेत्र में देश के प्रथम जीका संबंधित मौत की पुष्टि की है.
सीडीसी ने अपनी साप्ताहिक रपट में लिखा, "एक ज्ञात जीका वायरस संबंधित मामले में गंभीर थ्रोम्बोसाइटोपेनिया से संबंधित दिक्कतों की वजह से मरीज की मौत हो गई.
यह एक रक्त संबंधी बीमारी है, जिससे कुछ मरीजों में अत्यधिक रक्त बहता है. जीका से संबंधित कम ही मामलों में मौत होती है.
प्यूर्टो रिको में जीका से मौत का मामला उसी में से एक है."
प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य सचिव एना रिउस ने कहा कि जीका से फरवरी के अंत में 70 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई थी.
सीडीसी के मुताबिक, प्यूर्टो रिको की प्रयोगशालाओं में जीका के 683 मामले हैं.
प्यूर्टो रिको में जीका से मौत का पहला मामला
एजेंसी
Updated at:
03 May 2016 07:01 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -