यूएस मच्छर जनित रोग डेंगू के कारण जीवन की अनावश्यक हानि को रोकने के लिए डेंगू वैक्सीमन तैयार करने की कोशिश में है. जल्द ही दवाओं का ट्रायल होगा.
इस साल डेंगू के भारत में 15000 मामले दर्ज हो चुके हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी जो एक भारत दौरे पर है, ने कहा कि उनका देश डेंगू और टीबी के टीके विकसित करने की योजना बना रहा है. ये दोनों बीमारियां ही एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं.