सिंगापुर में 21 चीनी नागरिक जीका से संक्रमित
चीन ने गुरुवार को सिंगापुर में अपने 21 नागरिकों के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि की और वहां की यात्रा के खिलाफ अलर्ट जारी किया. समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने यहां घोषणा की कि सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालात से उन्हें अवगत कराया है.
हुआ ने कहा, "सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमें सूचना दी है कि 21 चीनी नागरिक जीका से संक्रमित हैं और इसीलिए विदेश मंत्रालय ने एक यात्रा अलर्ट जारी किया है तथा लोगों से इस संक्रामक बीमारी के प्रति ऐहतियात बरतने की अपील की है."
एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने गुरुवार को पुष्टि की कि जीका का पहला मामला एक गर्भवती महिला से संबंधित था, जबकि साप्ताहांत से लेकर अब तक कुल मामले बढ़कर 115 हो गए.
शनिवार को बीमारी का प्रकोप सामने आने के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया व चीन सहित कई देश सिंगापुर जाने के खिलाफ यात्रा अलर्ट जारी कर चुका है.
13 भारतीय नागरिक भी जीका से संक्रमित
सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिक जीका विषाणु से संक्रमित पाए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. सिंगापुर सरकार ने गुरुवार को भारतीय अधिकारियों को संक्रमण के बारे में सूचना दी.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें जीका के लक्षण पाए गए हैं. मरीजों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
6 बांग्लादेशी जीका वायरस से संक्रमित
बांग्लादेश के छह नागरिक सिंगापुर में जीका वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनमें जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिंगापुर स्थित बांग्लादेश के उच्चायोग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
'डेली स्टार' के अनुसार, बांग्लादेश के उच्चायुक्त महबूब उज्जमान ने कहा, "रोगियों में हल्के लक्षण देखे गए हैं. उन्हें निगरानी में रखा गया है. "
उन्होंने कहा कि सभी में सुधार दिखाई दे रहा है. उनके हालत की जानकारी बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को दी गई है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, सिंगापुर में जीका का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसे जीका प्रभावित देशों की सूची में रखा गया है.
गर्भवती महिला में जीका के पहले मामले की पुष्टि
सिंगापुर में एक गर्भवती महिला में जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है, जिसके साथ देश में मच्छर जनित वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 115 हो गई है.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री गान किम योंग ने बुधवार रात को बताया कि महिला उसी आवासीय ब्लॉक में रहती थी, जहां के पड़ोसियों में से एक में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी.
योंग ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर पीड़िता और उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने जीका के 24 नए मामलों की भी पुष्टि की.
योंग ने कहा, "हमें कई अन्य क्षेत्रों में भी जीका के मामलों के सामने आने की आशंका है. ऐसे में हमें वेक्टर नियंत्रण प्रयास का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है."
मलेशिया में जीका के पहले मामले की पुष्टि
मलेशिया में गुरुवार को जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. यह मामला एक महिला में सामने आया है, जिसने हाल ही में सिंगापुर की यात्रा की थी. मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री एस. सुब्रमण्यम ने कहा कि यह वायरस 58 वर्षीया महिला में सामने आया है, जो मलेशियाई स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी है.
समाचार एंजेसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ऐसी आशंका है कि महिला 19 से 21 अगस्त के बीच सिंगापुर की यात्रा के दौरान संक्रमित हुई, जो अपनी बेटी के पास गई थी. 28 अगस्त को महिला के शरीर में लाल चकत्ते के लक्षण दिखने शुरू हुए और 30 अगस्त को जीका संक्रमण की पुष्टि हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही आवासीय क्षेत्र में मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने और जीका वायरस संक्रमित रोगियों वाले स्थानों पर 'वेक्टर कंट्रोल' अभियान शुरू कर दिया गया था.
सुब्रमण्यम ने लोगों से इस तरह के उपायों को सफल बनाने के लिए वेक्टर नियंत्रण अधिकारियों को अपने घरों में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
जीका संक्रमण सबसे पहले ब्राजील में
जीका संक्रमण के मामले सबसे पहले ब्राजील में सामने आए थे, जिसके बाद यह अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में फैल गया.
इससे गर्भवती महिलाओं को बड़ा खतरा बताया जा रहा है. जीका वायरस गर्भवती महिलाओं से गर्भ में पल रही उनकी संतान को भी संक्रमित कर सकता है, जिससे नवजातों में माइक्रोसेफली सहित दूसरी गंभीर जन्मजात विकृतियां पैदा हो सकती हैं.
ब्राजील में जीका वायरस की वजह से माइक्रोसेफली के 1,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
जीका संक्रमण एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है, जिसके लक्षण डेंगू के समान ही होते हैं.
सावधान! सिंगापुर में तेजी से फैल रहा जीका, भारतीय भी जीका से संक्रमित
एजेंसी
Updated at:
02 Sep 2016 02:57 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -