कोरोना वायरस: महाराष्ट्र से यूपी लौटे 7 मजदूर पाए गए पॉजिटिव, सभी क्वॉरंटीन
सात दिहाड़ी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.ये मजदूर हाल ही में महाराष्ट्र से यूपी लौटे थे.
लखनऊ: महाराष्ट्र से यूपी लौटे सात मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ से लगभग 260 किलोमीटर दूर पूर्वी यूपी के बस्ती जिले में मजदूरों को इस सप्ताह की शुरुआत में लौटने के बाद एक कॉलेज में क्वॉरंटाइन रखा गया था. इन मजदूरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इसके अलावा जिस क्वॉरंटाइन केंद्र में इन मजदूरों को रखा गया था उस जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इन रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मार्च को देश भर में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर फंस गए थे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले बसों से प्रवासियों लाने का काम शुरू किया गया था. बता दें कि अब तक यूपी में 2,300 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही 42 लोगों की मौत हुई है. वहीं लॉकडाउन शुरू होने के लगभग पांच हफ्ते बाद, केंद्र सरकार ने बुधवार को फंसे हुए मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों की आवाजाही के लिए मंजूरी दे दी थी. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को इन मजदूरों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की.
हर एक श्रमिक ट्रेन में 1,000 से 1,200 लोगों मौजूद होंगे. बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की कोरोना वायरस लक्षणों की जांच की जाएगी. जिनके लक्षण निगेटिव आते हैं केवल उन्हीं को उनके राज्य लौटने की इजाजत दी जाएगी. वहीं रेलवे का कहना है कि हर यात्री को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका के कई अस्पताल कोविड-19 के इलाज में कर रहे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल- रिपोर्ट
मेरू कैब ने फ्लिपकार्ट से मिलाया हाथ, लॉकडाउन में ग्राहकों तक जरूरी चीजों मिलकर पहुंचाएंगे