गोरखपुर: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता गोविंदा ने आज गोरक्ष पीठ पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की. 40 मिनट की मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कल देर शाम एक समारोह में गोरखपुर पहुंचे थे. आज सुबह गोविंदा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. करीब 40 मिनट की मुलाकात में दोनों के बीच गोरखपुर के विकास से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा भी हुई. दिल्ली चुनाव की सुगबुगाहट के पहले गोविंदा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा से यूपी में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा, वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं. यहां अपार संभावनाएं हैं. सीएम योगी ने गोविंदा को बताया कि यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है. गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोविंदा को कुंभ मेले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे-कैसे कुंभ के मेले को विश्वस्तरीय बनाया गया. मुख्यमंत्री ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भी भेंट की.
ये भी पढ़ें
कर्नाटक: पीएम मोदी के गुरू स्वामी विश्वेश तीर्थ का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
CAA का समर्थन करने वाली विधायक पर बिफरीं मायावती, पार्टी से बाहर निकाला