मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात, खूब मिली तारीफ
अभिनेता सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू सूद की तारीफ की.
मुंबई: कोरोना काल में जारी इस लॉकडाउन के बीच मुंबई में अभिनेता सोनू सूद का नाम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है. यूं तो सोनू फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं पर रियल लाइफ में वह हीरो का किरदार निभा रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूरों को उनकी तरफ से मिल रही मदद की चारों ओर तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में सोनू सूद की मुलाकात महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से हुई.
गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिले सोनू सूद
वहीं राज्यपाल ने सोनू सूद की प्रशंसा की और हर तरह के समर्थन की बात दोहराई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस से पहले ट्वीट करके भी सोनू सूद के काम की प्रशंसा कर चुके हैं. जब सोनू सूद राज्यपाल भवन पहुंचे तो राज्यपाल ने सोनू सूद की जुबानी पूरा घटनाक्रम समझा. जब से लॉकडाउन लगा है सोनू सूद लगातार पलायन कर रहे मजदूरों के लिए वाहनों का इंतजाम कर रहे हैं. जिससे उन मजदूरों को बहुत मदद मिल रही है. राज्यपाल ने पूरा घटनाक्रम समझा कि कितने मजदूर अब तक सोनू की तरफ से अपने घरों तक पहुंच चुके हैं. साथ ही सोनू सूद के काम की प्रशंसा की.
Film star @SonuSood called on at Raj Bhavan, Mumbai today. Shri Sood briefed about his ongoing work to help the migrant people to reach their home states and to provide them food. Applauded his great work and assured him of his fullest support in these endeavours. pic.twitter.com/oUMfIQGTeX
— Bhagat Singh Koshyari (@BSKoshyari) May 30, 2020
लॉकडाउन के दौरान सामने आईं पलायन की दर्दनाक तस्वीरें
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में पलायन की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही थीं. इसी कड़ी में सोनू सूद आगे आए और उन्होंने मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों के लिए बस का इंतजाम किया. मुंबई से यूपी बिहार और देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरों को बस से भेजने का काम शुरू हुआ. सोनू सूद बसों से आगे निकले और मजदूरों को अब हवाई जहाज से उनके घर तक पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Lockdown 5: गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, राज्यों को मिला व्यापक अधिकार, जानिए सब कुछ