बजट 2020 के बाद ABP न्यूज़ की खास पेशकश, जानें कहां-कहां देख सकते हैं 'जन मन धन' की पूरी कवरेज
शनिवार को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया. इसके साथ ही ये लोगों पर छोड़ा है कि वो या तो बदले टैक्स स्लैब के साथ कर चुकाएं या फिर पुरानी व्यवस्था के साथ रहें. क्योंकि नई व्यवस्था में बचत पर छूठ ना मिलने की शर्त भी जोड़ दी गई है.
नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश के सामने बजट पेश किया. बजट को जहां सत्ताधारी बीजेपी किसान, कामगार और मीडिल क्लास के लिए बड़ी राहत कह कर प्रचारित कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इस बजट को खोखला बता रही हैं. इस सब के बीच आम जनता को बजट की बारीकियां समझाने और सरकार और विपक्ष के दावों को जनता की अदालत में पहुंचाने के लिए एबीपी न्यूज़ खास कार्यक्रम 'जन मन धन' लेकर आया है.
'जन मन धन' कौन कौन ले रहा है हिस्सा ? सुबह 10 बजे- रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री सुबह 11 बजे- संबित पात्रा Vs गौरव वल्लभ सुबह 11.30 बजे - मनीष तिवारी Vs पी पी चौधरी दोपहर 12 बजे- अनुराग ठाकुर, वित्त राज्यमंत्री दोपहर 1 बजे- पीयूष गोयल, रेल मंत्री दोपहर 1.30 बजे- अभिषेक मनु सिंघवी दोपहर 2 बजे- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री दोपहर 2.30 बजे- के सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार दोपहर 3 बजे- स्वामी रामदेव
कहां-कहां देख सकते हैं 'जन मन धन' की कवरेज ? टीवी के साथ-साथ आपके लिए मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी 'जन मन धन' की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ 'जन मन धन' पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें 'जन मन धन' की लाइव कवरेज लाइव टीवी: abplive.com/live-tv हिंदी वेबसाइट: abplive.com अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको 'जन मन धन' से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.