गुरुग्रामः प्राइवेट एयरलाइंस के एक महिला एयर होस्टेस ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. एयर होस्टेस गुरुग्राम में एक पीजी में रह रही थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पिता की शिकायत पर पीजी मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को एयर होस्टेस के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लड़की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है. पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया है कि उनकी डीएलएफ फेज-तीन के एक पीजी में रह रही थी. मंगलवार की देर रात उनकी बेटी ने रात 2 बजे कॉल की और बताया कि पीजी मालिक तंग करता है.
लड़की के पिता ने बताया कि घटना के संबंध में पीजी मालिक ने उन्हें जानकारी दी. पीजी मालिक ने पिता को बताया, ''आपकी बेटी ने कुछ कर लिया है. पूछने पर पीजी मालिक ने कोई भी जानकारी नहीं दी.'' पिता के मुताबिक, ''पीजी मालिक की बात सुनने के बाद मैंने गुड़गांव पुलिस से संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी.''
पिता ने बताया, ''जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लड़की की शरीर पंखे से टंगी हुई थी. मेरी बेटी दुखी थी लेकिन फोन पर बात करके ऐसा नहीं लगा कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी.'' पुलिस ने बताया की घटना की जांच अलग अलग तरीके से की जा रही है और जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं.