कोरोना संकट से लड़ने के लिए भारत को अतिरिक्त तीन मिलियन डॉलर देगा अमेरिका
कोरोना वायरस के संकट के चलते अमेरिका भारत की मदद करेगा.अमेरिका ने भारत को अतिरिक्त तीन मिलियन US डॉलर की आर्थिक मदद देने का एलान किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भारत को अतिरिक्त तीन मिलियन US डॉलर की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. इससे पहले हाल हीं में ट्रंप प्रशासन ने USAID के माध्यम से भारत को 5.9 मिलियन US डॉलर की मदद देने का एलान किया था.
गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अपने आर्थिक मदद की इस योजना को PAHAL प्रोजेक्ट के नाम से चला रहा है. अमेरिका ने हाल हीं में सिर्फ भारत हीं नहीं बल्कि तमाम और देशों को कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बड़ी आर्थिक मदद का एलान किया. तब ये आरोप भी लगे थे कि अमेरिका ने भारत से तकरीबन दोगुनी मदद का एलान पाकिस्तान के लिए किया था.
इस मदद के जरिए अमेरिका दुनिया भर के मुल्कों को कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों के सर्विलांस, मर्ज के रोकथाम, इलाज और इससे बचने के लिए जरूरी प्रोटेक्शन किट्स में मदद पहुंच रहा है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ही निजी निवेदन के बाद भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर से रोक हटा कर अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भिजवाया था.
ये भी पढ़े-
हरियाणा: अस्पताल में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या
भारत में तेजी से ठीक हो रहें हैं कोरोना संक्रमित मरीज- NITI आयोग के सीईओ