हेल्थकेयर वर्कर्स पर लोगों ने की पत्थरबाजी, भड़की अनुष्का शर्मा ने कही ये बात
हेल्थ प्रोफोशनल पर अटैक और पत्थरबाजी का एक मामला सामने आया. इस वीडियो पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने रिएक्शन दिया है.
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद देश भर में सेलेब्स लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं. भारत में अभी तक 2552 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स लगातार इस महामारी से लोगों को बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इसी बीच हेल्थ प्रोफोशनल पर अटैक और पत्थरबाजी का एक मामला सामने आया. इस वीडियो पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने रिएक्शन दिया है.
अनुष्का ने भी इस मामले से जुड़ी खबर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और उन्होंने लिखा, "अपने आपको एजुकेट कीजिए और देखिए कि आप कितना खतरनाक कदम उठा रहे हैं. प्लीज हेल्थ केअर्स वर्कर्स को अपना काम करने दीजिए जिनका काम आपको ही बचाना है और वे आपके लिए ही अपनी जान पर खेल रहे हैं. ये वाकई में बहुत गलत हुआ है."
View this post on Instagram
क्या है मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इंदौर में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका के चलते कुछ डॉक्टर्स जांच के लिए पहुंचे थे. कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इन हेल्थ केअर्स प्रोफेशनल्स पर पथराव किया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इस वीडियो को लेकर आक्रोश जताया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म में टीम इंडिया की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं. कोरोना वायरस के कारण अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली के साथ लॉकडाउन फॉलो कर रही हैं और क्वारनटीन में हैं.