नई दिल्ली: Apple 12 सीरीज से पर्दा उठ चुका है. वहीं अब इस सीरीज के फोन्स की कीमत और उनके फीचर के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं. iPhone 12 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हो सकते हैं. iphone 12, iphone 12 Pro, iphone 12 Pro Max.


iPhone 12 सीरीज के डिजाइन, कीमत और स्पेसिफेशंस लीक हो गए हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में एक में 6.1 और दूसरे में 5.4 इंच की डिस्पले लगी हो सकती है. साथ ही इसमें OLED पैनल भी दिया जा सकता है. इन दोनों ही मॉडल में 5G सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.


अगर कीमत की बात करें तो iPhone 12 की कीमत 749 डॉलर हो सकती है. iPhone 12 Pro की कीमत 999 डॉलर तक हो सकती है. इसके अलावा iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर तक तय की जा सकती है.


वैसे Apple अपने फोन हमेशा सितंबर में लॉन्च करता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार ये फोन सितंबर में लॉन्च होने थोड़े मुश्किल लग रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि iPhone 12 सीरीज अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च हो सकती है.


ये भी पढ़ें


अब WhatsApp के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स एक साथ कर पाएंगे आठ लोगों से बात, बस करें ये काम

Samsung से लेकर Realme तक इन कंपनियों ने प्रोडक्ट्स की बढ़ाई वारंटी, देखें लिस्ट