नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर फैसले के बीच ट्विटर पर 'हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई' ट्रेंड कर रहा है. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज सुनाए जाने वाले फैसले से पहले देशभर में लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. सभी की अपील एक ही है कि देश में मजहबी सौहार्द बना रहे और सभी लोग कोर्ट जो भी फैसला दे उसका स्वागत करे. आइए जानते हैं सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर पर लोग #hindumuslimbhaibhai के साथ क्या ट्वीट कर रहे है.


एक यूजर ने ट्वीट किया है कि हम सबसे पहले और सबसे आखिरी में भी एक भारतीय ही है. भारत एक शांतिपूर्ण देश है जहां सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रहते हैं.''





एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर ट्वीट की है कि 'ह' से हिन्दू और 'म' मुस्लिम होता है लेकिन ह और म मिलकर हम बनता है जिस हम से सबकुछ है.





एक ने लिखा है कि फैसला जो भी आए हिन्दुस्तान एक रहेगा.