पटना: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को उसने एलान किया कि 1-9 और 11वीं क्लास के छात्र सालाना परीक्षा के बिना ही पास हो जाएंगे. ऐसा उसने वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर फैसला लिया.


1-9 और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा होंगे पास


शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया, "चूंकि स्कूल वर्तमान स्थिति में नहीं खुल सकते. इसलिए 1-9 और 11वीं के छात्रों को सालाना परीक्षा नहीं देनी होगी. बिना परीक्षा के ही उन्हें आगे की क्लास में बढ़ाने का फैसला लिया गया है." बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 1-9 और 11वीं क्लास की सालाना परीक्षा आयोजित नहीं करेगी. इन कक्षाओं में पढ़नेवाले छात्रों को नये सत्र में दाखिला मिल जाएगा.


बिहार के 10 जिलों में कोरोना के 38 मामले


बिहार में अभी तक कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए हैं वहीं एक की मौत हो चुकी है. बुधवार को सीवान जिले के दो मरीजों में संक्रमण के नए मामले उजागर हुए थे. दोनों पीड़ित एक ही परिवार के हैं. बिहार के 10 जिलों में 38 कोरोना संक्रमण मामले के साथ ही सीवान में सबसे ज्यादा 10 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं पटना जिले में पिछले 9 दिनों से अभी तक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. देशभर में कोरोना प्रभावितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है जबकि मरनेवालों की तादाद 166 है.


जानिए- क्या होता है 'लॉकडाउन' और 'सील' में अंतर? सील किए गए इलाकों में कैसे आम जीवन होगा बुरी तरह से प्रभावित


Coronavirus: पीएम मोदी ने दिया ट्रंप के धन्यवाद का जवाब, कहा- ऐसा समय दोस्तों को करीब लाता है